जालंधर, 1 सितंबर 2025:
जालंधर केंद्रीय हलके में हाल ही में हुई भारी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। हलके की अधिकांश सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप के विधायक रमन अरोड़ा जेल में हैं जबकि हल्का इंचार्ज नितिन कोहली गायब हैं वहीं जनता की नाराजगी को देखकर मेयर विनित धीर व कमिश्नर खुद मैदान में उतर गए हैं। मेयर धीर व कमिश्नर संदीप हंस ने सेंट्रल हलके के मखदूमपुरा इलाके का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना । वहां सेंट्रल हलके में बस्ती अड्डा पर गहरा गड्डा बन गया है। लोगों ने कोई अनहोनी न हो वहां कुर्सी लगाकर नेताओं का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। सड़कोंकी जर्जर हालत न केवल ट्रैफिक में रुकावट पैदा कर रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रही है।
मुख्य क्षेत्र प्रभावित:
रामा मंडी और गुरु नानक पुरा जैसे इलाकों की सड़कें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। यहां पर सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी हैं और गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन रास्तों पर चलना अब जोखिम भरा हो गया है।
जालंधर केंद्रीय हलके की यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता और कमजोर प्लानिंग को उजागर करती है। यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।