जालंधर । करतारपुर गांव अमानतपुर में पंच कमलजीत कौर की और से भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के कार्यकर्ताओं की एक विशाल मीटिंग का आयोजन भगवान वाल्मीकि मंदिर हल्का करतारपुर के गांव अमानतपुर में किया गया। इस मीटिंग में मुख्या मेहमान भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान एवं वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चैयरमैन विपन सभरवाल साथियों सहित मीटिंग में शामिल हुए। पंच कमलजीत कौर ने आए हुए मेहमानों का सरोपे डाल कर स्वागत किया। इस अवसर पर संगत को सम्बोधित करते हुए विपन सभरवाल ने कहा की भगवान वाल्मीकि जी महाराज हमारे आराध्या है। हमें उनका प्रचार प्रसार घर घर,गली गली,गांव- गांव,शहर-शहर करना चाइये और भगवान वाल्मीकि जी महाराज की शिक्षाओं के साथ लोगों को जोड़ना चाहिए। उत्सव कमेटी के पंजाब के महा सचिव जातिन्दर निक्का ने उत्सव कमेटी एवं ट्रस्ट द्वारा भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रगट दिवस के मुख्या समागमो के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें 25 सितम्बर को भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक पावन वाल्मीकि सत्तसंगत होगा,11 बजे हवण यज्ञा किया जाएगा, हवन यज्ञा के बाद संगत के लिए लंगर बर्ताया जायेगा। 27 सितम्बर को दोपहर 1 बजे बिशाल बस यात्रा पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर को संत समाज की अगवाही में प्राचीन मंदिर आली मोहल्ला से रवाना की जाएगी। 6 अक्टूबर को जालंधर शहर में भव्या शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचिन मन्दिर अली मोहल्ला से संत समाज की अगुवाई मे निकाली जाएगी। 7 अक्टूबर की रात 8 बजे पवन वाल्मीकि प्रगट दिवस एवं दीपमाला भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में की जायेगी और प्रोग्रामों में हिस्सा लेने बाली संस्थाओ को सन्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट के उप चेयरमैन राजीव गोरा ने कहा जिन परिवारों ने बस यात्रा में पावन वाल्मीकि तीर्थ यात्रा में जाना है। वह उस दिन बच्चो और बजुर्गो का खास ख्याल रखे। इस अवसर पर पंच श्रीमती कमलजीत कौर ने कहा की उत्सव कमेटी की टीम ने जो भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में प्रोग्राम दिये है। बहुत ही प्रशंसा योग है। हमारा पुरा गांव अमानतपुर के सभी कार्यकर्ता उत्सव कमेटी के सभी प्रोग्रामों में शामिल होगे और पावन वाल्मीकि तीर्थ बस यात्रा में हमारे गांव की और से 2 बसे यात्रा में शामिल होंगी। इस अवसर पर गुलजार खोसला,निर्मल जीत कौर,हरप्रीत सिंह, विशाल कुमार, कुलबिंदर सिंह,बग्गा जी,योगराज,संदीप कुमार,सूचा सिंह, चेतन नाहर,अभी सभरवाल आदि शामिल हुए।