पंजाब में बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है यहां एक पिता ने अपने नवजात बच्चे का चार लाख रुपए मे बेच दिया इस गोरखधंधे में आशा वर्कर समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मानव तस्करी के गोरखधन्दे का खुलासा तब हुआ जो नवजात को बेचने को लेकर जो पैसे मिले वो नकली निकले
पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ की नवजात शिशु का सौदा उसी के बाप ने ही आशा वर्कर के साथ मिलकर कर दिया
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहत की बात यह है कि पुलिस ने नवजात को कोलकाता से बरामद कर लिया है वहीं आरोपियों में कोलकाता का रहने वाला व्यक्ति भी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।