मोहाली में एक युवती को निहंगों ने तब किडनैप कर लिया जब वो फ़िल्म देखने के बाद अपने दोस्त के साथ फ़िल्म देखकर अपने घर वापस लौट रही थी चार निहंगों ने पहले उनसे कार छीन ली फिर लड़की को लेकर फरार हो गए
सूचना मिलते ही पुलिस ने भारी नाकाबंदी कर दी
निहंगों ने युवती को एक मॉल के बाहर उतार दिया
पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उनको हरियाणा के शाहबाद से गिरफ्तार कर लिया
SSP मोहाली हरमनदीप हंस ने बताया कि एक आरोपी गुरदासपुर जिले के कलानौर का शमशेर सिंह है जो गुरद्वारे मे ग्रंथी है चारों आरोपी मोहाली के एक पीजी में रह कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे
जब पुलिस पार्टी ने इनको गिरफ्तार किया ये आरोपी गांव के एक गुरुद्धारे में थे
किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी न हो इसलिए पुलिस ने गुरद्वारा कमेटी के सहयोग से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
मोहाली में निहंगों ने कार समेत युवती को किया अगवा,पुलिस ने गुरद्वारे से किया गिरफ्तार
