21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

डंकी रुट पर ऑस्ट्रेलिया जा रहे पंजाब के 3 युवको ईरान में बनाया बन्धक,माँगी एक करोड़ की फिरौती

डंकी रूट से आस्ट्रेलिया के लिए निकले होशियारपुर जिले के गांव भागोवाल का एक युवक धुरी और नवांशहर के दो युवकों के साथ ईरान में बंधक बना लिया गया। परिवार वालो ने बताया कि डंकरों ने उन्हें छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है

होशियारपुर जिले के गांव भागोवाल के अमृतपाल के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया जब हम सभी परिवारों ने इतनी बड़ी रकम देने मे असमर्थता जताई तो अपहरणकर्ता प्रति युवक 18 लाख रुपये लेने पर राजी हो गए हैं जोगिंदर सिंह ने बताया फिरौती की रकम जमा करने को जो एकाउंट नम्बर दिया गया है वो पाकिस्तान का है ,परिवार वालो ने बताया जब उनसे बेटे की बात करवाई गई तो वो उसे पीट रहे थे उन्होंने बताया कि उनका बेटा अमृतपाल सिंह पिछले माह होशियारपुर के एजेंटों के माध्यम से आस्ट्रेलिया जाने के लिए घर से निकला था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह ने आस्ट्रेलिया जाने के लिए होशियारपुर के एजेंटों को कर्ज लेकर पहले 18 लाख रुपए दे दिए थे, अब जब एजेंट्स ने फिरौती मांगी है तो वे यह रकम देने में असमर्थ हैं। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे अमृतपाल सिंह को एजेंट्स से छुड़वाकर वापस लाया जाए। इस संबंध में थाना मॉडल टाउन होशियारपुर के एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर कथित आरोपी एजेंट धीरज, कमल अटवाल और एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जायेगी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles