जालंधर में आज एक सड़क हादसे में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई
आज सुबह जालंधर कपूरथला रोड पर गांव मंड के पास सब्ज़ी से लदे एक छोटा हाथी और बस की आमने सामने टकर हो गई मौके पर मजूद लोगो ने बताया कि बस गलत दिशा से आ रही थी
आमने सामने टकर होने से छोटे हाथी में सवार तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
मारने कपूरथला से सब्ज़ियों लेकर जालंधर सब्जी मंडी आ रहे थे
- हादसे के बाद लोगो ने कपूरथला जालंधर मार्ग पर धरना देकर रोड जाम कर दी
पुलिस ने बाद में मौके पर जा कर स्थिति को संभाला