पंजाब के अमृतसर में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया जहा श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई
हादसे में बस की छत पर बैठे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई हादसे के वक़्त जो श्रद्धाल बस की छत पर बैठे थे वो BRTS की एल्विशन से टकरा गए
जानकारी के ये सब मुक्तसर में सेवा करने के बाद वापस लौट रहे थे मिली जानकारी के अनुसार 15 यात्री जो बस की छत पर बैठे हुए थे अल्फा one माल के पास BRTC स्टेशन पर लैंटर से टकरा कर गिर गए
जख्मी श्रद्धालुओं को हस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिनमें से कुज की हालत गंभीर है