जालंधर।तलाकशुदा बजुर्ग एनआरआई से जमीन दिलवाने और शादी करवाने के नाम पर 6 करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामले में जगरांव के 2 पत्रकारों समेत 7 के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज, दोनों पत्रकार गिरफ्तार कर लिये गये हैं, 68 वर्षीय बजुर्ग एनआरआई बलौर सिंह से शादी करने का झांसा देने वाली इंदरजीत कौर और खुद को वकील बताने वाला पत्रकार रंजीत राणा ने पीडित की जगरांव स्थित कोठी से कीमती सामान भी चुराया था और साजिश रच कर 6 करोड़ रुपये से अधिक ठग लिये। अब बलौर सिंह ने जब जमीन की रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो उसे दुष्कर्म के झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी दी | बलौर सिंह निवासी गोंदवाल रायकोट एक बारगी तो दुष्कर्म के मुक़दमे से डर में मारे कनाडा चला गया लेकिन 6 करोड़ रुपये से अधिक की चपत के चलते हिम्मत करके वापिस आया और एसएसपी जगरांव डॉ अंकुर गुप्ता से मिलकर सारी कहानी बता दी | एसएसपी गुप्ता ने अपने माहिर अफसरों को जांच की जिम्मा सौंपा और आज दो पत्रकारों और महिला समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, बलौर सिंह की शिकायत पर थाना सिटी जगरांव में मामला दर्ज हुआ है।
दो पत्रकारों पर ठगी का केस दर्ज, 6 करोड़ की ठगी मार गए पंजाब के पत्रकार , दोनों पत्रकार गिरफ्तार
