अमृतसर में लाइफ केयर अस्पताल के दो डाक्टरों डॉ. राजेश कुमार और डॉ. परवीन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप हैं।
इसी मामले में वेब चैनल चलाने वाले दीपक भंडारी और उसके भाई अनिल भंडारी को पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं एनसीबी के मुताबिक, इन लोगों ने मीडिया प्लेटफार्म की आड़ में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार फैला रखा था। दोनों के पास से 5700 से अधिक नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। जो अस्पतालों से डिमांड ऑर्डर के मुकाबले कहीं अधिक थीं।
एनसीबी ने पत्रकार दीपक की पत्नी और बेटों को इस मामले में नामजद किया है। एनसीबी इस मामले में स्थानीय कारपोरेट अस्पताल के डॉक्टर जतिंदर मल्होत्रा और डॉ. राजन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनकी जमानत याचिकाओं पर 9 अक्तूबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। डॉ. परवीन ने भी गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी पर उनकी जमानत याचिका को हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया था