पंजाब के गिद्दड़बाहा से बढ़ी खबर आ रही है
यहाँ के गांव गुरुसर में एक पत्नी ने खाने में जहर मिला दिया जिससे उसके पति और माँ की मौत हो गई और ससुर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है आरोपी महिला ने खुद भी खाना खाया
और वो भी हॉस्पिटल में उपचार अधीन है
आरोपित महिला के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है
परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया के तीन महीने पहले ही आरोपी महिला की शादी हुई थी और रात को शिवतार सिंह, उसके पिता सुरजीत सिंह और माता जसविंदर कौर को उनकी बहू खुशमनदीप कौर ने खाना खिलाया और खुद भी खाया। खाना खाने के बाद सभी की हालत गंभीर हो गई और उल्टियां होने लगी
परिवार के लोगो ने उन्हें सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने बताया कि खाने में जहरनुमा वस्तु खाई गई है बाद में पता चला है कि आटे में जहर मिलाया गया था। रोटी खाने से तबीयत बिगड़ी है। इसके बाद शिवतार सिंह की हालत ज्यादा खराब हो गई इसके चलते उसे बठिंडा रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
देर शाम उसकी मां की भी मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने मृतक के भाई जगतार सिंह के बयानों के बाद आरोपी महिला खुशमनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि उसने खाने में जहर कियो मिलाया