26 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

जालंधर में फतेह ग्रुप के दो शूटर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और बड़ी मात्रा में नशा की खेप पकड़ी

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जाए अभियान में पुलिस कमिश्नरेट जालंधर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशन में सीआईए स्टाफ की टीम ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

जिनके पास से पांच पिस्तौल और नशे की बड़ी खेप बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह पुत्र जसपाल सिंह निवासी बैंक एन्क्लेव, खुरला किंगरा, जालंधर और अमन पुत्र तरसेम लाल निवासी बाबा काहन दास नगर बस्ती बावा खेल के रुप में हुई है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अमन पर 11 मामले दर्ज हैं। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles