जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने लॉरेंस गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की एक बडी साज़िश को नाकाम कर दिया है गैंगस्टर की पहचान फगवाड़ा के रहने वाले हिमांशु सूद के रूप मे हुई है आरोपी कपूरथला में टारगेट किलिंग की तैयारी में था
डीजीपी पंजाब पुलिस ने बताया के आरोपी ने हाल में ही हरिद्वार के एक होटल मालिक पर गोलियां चलाईं थी
आरोपी दुबई में रहने वाले नमित शर्मा के इशारे पर ये सभी वारदातों को अंजाम देते था नमित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था
नमित ने अब उसे कपूरथला और मध्यप्रदेश में 2 लोगों की हत्या का टास्क दे रखा था आरोपी से 2 पिस्तौल बरामद किए गए हैं
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से एक बड़ी वारदात को टाल दिया है
डीजीपी ने कहा कि इस गिरफ्तारी से एक इंटरनेशनल नेटवर्क वाले गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिये एक बड़ी सफलता मिलेगी