पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है
जहा गुरद्वारे में निशान साहिब का चोला बदलते समय चार सेवादारों को करंट लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए
घटना सिंगार सिनेमा के धर्मपुरा एरिया की है
घटना की जानकारी देते हुए चश्मदीद ने बताया कि आज दुपहर को जब निशान साहिब का चोला बदला जा रहा था तो
जो व्यक्ति निशान साहिब के ऊपर चढ़ा हुआ था उसका संतुलन बिगड़ गया
तो निशान साहिब बिजली की तारो एक ऊपर गिरने से जे हादसा हुआ
जख्मी लोगो को हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है