जीटीबी नगर पॉश इलाके में आप नेता की पिस्तौल व नोटों के साथ फोटो वायरल
पढ़े डिजिटल पोस्ट पर पूरी स्टोरी..
नरेश भारद्वाज
जालंधर। जीटीबी नगर जैसे पॉश इलाके में दो फोटो आजकल चर्चा का विष्य बनी हुयी है। फोटो आप नेता लक्की ओबराय की है, जिनकी पत्नी झाड़ू की टिकट पर मैदान में है। जहां एक तरफ आप पार्टी पंजाब में निजाम बदलने का वादा कर सत्ता में आयी थी वहीं इन फोटो के वायरल होने से आप बैकफुट पर है।
दरअसल, लक्की ओबराय आप के नेता हैं और उनहोंने वार्ड नंबर 35 से टिकट मांगी थी। यहां से आप की नेत्री हरशरण कौर हैप्पी थी लेकिन जब लक्की ओबराय ने ताकत से टिकट हासिल की तो हैप्पी व उनके पति सुरिंदर भापा कांग्रेस में चले गए। लेकिन लक्की ने अपनी पत्नी को टिकट दिला दी। कहते हैं कि चुनाव लड़ने जा रहे तो आपके सारे खानदान के राज सामने खुलने लगते हैं।
इधर लक्की की पत्नी ने नामांकन दाखिल किया उधर लक्की की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने लगी। जिसमें लक्की रिवाल्वर दिखा रहा है और लाखों रुपये के नोट मेज पर रखकर फोटो क्लिक करवा रहा है।
वार्ड नंबर 35 पॉश इलाका है और यहां पर अधिकतर वोट काफी पढ़े लिखे व समझदार हैं। फोटो इलाके में जबरदस्त वायरल हो रही है। हालांकि सरकार ने हथियारों के साथ फोटो पर पाबंदी लगा रखी है।
इलाका विधायक परगट सिंह इन फोटों को लेकर पूरी तरह से सरगर्म है और उनहोंने इन फोटों को चंडीगढ़ आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा दिया है और लिखित शिकायत भी दी जा रही है लेकिन फोटो इलाके के लोगों के मोबाइल में आम घूम रही है।